Wednesday, 20 March 2013

ठण्ड के खिलाफ़

ठण्ड के खिलाफ़ लड़ने के लिए

मेरे पास कोई गर्म कोट नहीं हैं

सिकुड़ते हुए बदन को

दोहरा करने का एक विकल्प शेष हैं ।

इसके बावजूद भी मैं .....

पतझड़ की तरह समपर्ण नहीं किया हूँ

क्योकि ठण्ड से लड़ने के लिए

मेरे पास एक ठोस विचार जो हैं ।

No comments:

Post a Comment