Wednesday, 20 March 2013

वे मुझे जाति से अलग कर दिए

वे मुझे जाति से अलग कर दिए

वे मुझे मेरे धर्म से भी अलग कर दिए

इसके बावजूद भी मैं चुप रहा ।

फिर वे मुझे मेरे खेत से भी अलग कर दिए

अब मैं चुप नहीं रह सकता

और मैंने भी उठा लिया हैं उनके विरुद्ध

अपनी आवाज का एक हथियार ।।

No comments:

Post a Comment