Friday, 15 March 2013

मुस्कान

मैं राम नाम के 
महामंत्र का जाप 
नहीं करता .......
मैं,मौन भी नहीं हो पाता 
हाँ!लेकिन मैं 
तुम्हारे नाम का 
अजपा जाप जरूर करता हूँ 
क्योकि मेरी मुक्ति का रास्ता 
तुम्हारी मुस्कान  से,होकर जाता हैं।

.............नीतीश मिश्र ....

No comments:

Post a Comment