Sunday, 20 September 2015

पूरब मेंहथियारों का कारखाना हैं

मैं अक्सर देखता हूँ
एक कुत्ते को
पूरब दिशा की और मुंह करके भोंकते हुए
मैं अक्सर देखता
पूरब से
एक बच्चे को उदास लौटते हुए
मैं देखता हूँ
जो औरत पूरब गई हैं
वह अभी तक लौटकर नहीं आई हैं।
मैं अक्सर देखता हूँ
पूरब गया आदमी
सभी दिशाओं को गाली देता हैं
पूरब में सूर्य नहीं
हथियारों का कारखाना खुल गया हैं।।

No comments:

Post a Comment