हम छिपाकर रखेंगे अपनी मौत की खबर को
हम छिपायेगें अपनी ईमानदारी
और बचे रहेंगे कुछ देर तक
किसी की याद बनकर
कोई देखेगा कुछ दिन तक रास्ता
हमे अपनी मौत की खबर को दबा कर रखनी होगी
जिससे बचा रहेगा चाय वाले का कुछ देर तक विश्वाश
जिससे जीवित रहेगी मेरी कमीज
जो दर्जी के यहाँ महीनो से पड़ी हुई हैं।
हमे अपनी मौत की खबर को छुपानी होगी
जिससे बची रहे
कुछ देर के लिए
उम्मीदें!
हम छिपायेगें अपनी ईमानदारी
और बचे रहेंगे कुछ देर तक
किसी की याद बनकर
कोई देखेगा कुछ दिन तक रास्ता
हमे अपनी मौत की खबर को दबा कर रखनी होगी
जिससे बचा रहेगा चाय वाले का कुछ देर तक विश्वाश
जिससे जीवित रहेगी मेरी कमीज
जो दर्जी के यहाँ महीनो से पड़ी हुई हैं।
हमे अपनी मौत की खबर को छुपानी होगी
जिससे बची रहे
कुछ देर के लिए
उम्मीदें!
No comments:
Post a Comment