Sunday 20 September 2015

कविता मेंसब गायब हैं

कविता कैसे लिखूं
जब पास में नून नहीं
तेल नहीं
प्याज नहीं
यहाँ तक की दाल भी नहीं
कविता में जब यह सब गायब हैं
समझिये कविता घर में नहीं हैं
कविता फिर बैठी हैं
कहीं सोफे पर
हमे कविता में लाना होगा
फिर वहीं नून /तेल / तरकारी
फिर कविता हसेंगी
कविता बोलेगी
और एक हथियार की तरह
हमारे पास रहेगी ।
यदि कविता में
हम नून नहीं ला रहे हैं
तब हम खुद ही दलाल हैं
और अपनी कविता के हत्यारे भी।

हम कविता के हत्यारे बन जायेंगे
हम पर आरोप लगेगा
हमने पाठकों को भटकाया हैं।

No comments:

Post a Comment