Saturday 26 January 2013

दरवाजा

हमें अपने घर का दरवाजा
तो खुला रखना चाहिए
कम से कम
एक नन्हीं चिड़ियाँ आकर
कुछ देर तक
शब्दों में ध्वनि तो भर सके
और दूर के गाँव की
दूब सी पतली सी
किसी प्रेमिका की कहानी को
आँगन में सजा तो सकें।
हमें अपने घर का दरवाजा तो
खुला रखना चाहिए
जिससे एक बच्चा आकर
अपनी माँ का पता तो पूछ सकें
हमें अपने घर का दरवाजा तो
खुला रखना चाहिए
जिससे बेरोक -आ सकें
कुछ फूल/पत्तियां
कुछ धूल/आंधियाँ
कुछ मिट्टियाँ आकर
जोड़ सकें
भाईचारे की दीवार .....।।

नीतीश मिश्र 

No comments:

Post a Comment