Saturday 17 May 2014

मैं हार गया ज़ारा

मुझे माफ़ करना ज़ारा !
मैं हार गया
या मुझे पराजित कर दिया गया
ज़ारा मैं हार गया
मेरे पास शब्द थे.……
विचार थे ………
और उनके पास धर्म था
हथियार था ।
मैं हार गया जारा
क्योंकि वे रथ पर थे
और मैं घास पर बैठा हुआ था ।
ज़ारा मैं हार गया
क्योंकि मेरे कंधे पर
भुन्नू / सुख्खू / तपसी
हीराबाई / कबीर / परवीन का दर्द था
मैं हार गया ज़ारा
मैं अपने सपनो के साथ
फुटपाथ पर था ।
मैं हार गया ज़ारा
क्योकि मैं जंगलो की / धरती की ह्त्या नहीं करना जानता । ।

No comments:

Post a Comment