Wednesday, 12 June 2013

मैं, सपना नहीं बन पाया

मैं, सपना नहीं बन पाया
तुम्हारे मन का
मैं,नहीं बन पाया
तुम्हारे आंगन का कोई खाली जगह
मैं, नहीं बन पाया
तुम्हारे समय के लिए कोई भी शब्द ।
हाँ मैं बन गया हूँ .....
अपने वक्त का हथियार
हाँ ! मैं बन गया हूँ
इतिहास को झूठा करने के लिए एक शब्द

No comments:

Post a Comment