Saturday, 16 February 2013

कश्मीर का मुसलमान

 मेरा सबसे बड़ा गुनाह क्या यही
कि मैं एक मुसलमान हूँ
और वह भी कश्मीर का,
क्या अर्थ रह जाता हैं मेरा
अब हिंदुस्तान में रहने का?

मैं मानता हूँ
हिंदुस्तान हिन्दुओं का हैं
लेकिन वह कौन हिन्दू हैं?
क्या जिसे मनु की सभ्यता
सबसे महान कहती हैं
या तुलसी जिसको सबसे अधिक
चरित्रवान कहते हैं
या वह हिंदू जिसने गाँधी को मारकर
देश में राजनीति की एक नयी आग लगायी
यदि हाँ
तो मैं मान लूँगा कि
कश्मीर का मुसलमान भी कोई
गुनाहगार नहीं हैं ..............


नीतीश मिश्र


No comments:

Post a Comment