Tuesday 28 January 2014

सुबह का सूरज

सुबह का सूरज
________________

सुबह का सूरज मुझे देवता कम
डॉक्टर कुछ ज्यादा लगता हैं
मरीजों के बिस्तर पर बैठकर
त्वचा की नोटबुक पर लिखता रहता हैं ढेर सारी दवाईयां ।

सुबह का सूरज मुझे देवता कम
मास्टर कुछ ज्यादा लगता हैं 
और लोगों की चेहरों की किताबों को खोलकर
उन्हें दिनभर नेक सलाह देता रहता हैं ।
सुबह का सूरज देवता कम
मेहतर कुछ ज्यादा सा लगता हैं
वह भी इतना कुशल मेहतर की एक ही झटके में
घर से लेकर खलियान तक साफ कर देता हैं
सुबह का सूरज देवता कम
धोबी कुछ ज्यादा लगता हैं
और हर आदमी का कपड़ा एक सा धोता हैं

सुबह का सूरज देवता कम
मुझे अपने कमरे की टेबल घड़ी सा लगता हैं
जो दिन भर मेरे लिए एक दिनचर्या बनाता हैं

No comments:

Post a Comment